Dainik Athah

वीवीआईपी स्टाईल मॉल मे 60 पूर्व खिलाड़ियों के साथ मनोज प्रभाकर ने देखी फिल्म 83

अथाह संववादाता,
गाजियाबाद।
क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण त्यागी ने वर्ल्ड कप 1983 पर बनी फिल्म 83 जो कपिल देव की बायोग्राफी है, वीवीआईपी स्टाईल मॉल में गाजियाबाद के लगभग 60 पूर्व क्रिकेटर के साथ देखी।

जिसमे पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज प्रभाकर ने फिल्म को देखकर काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे भी भारतीय ड्रेसिंग रूम की याद आ गई है। जिस प्रकार से फिल्म में ड्रेसिंग रूम का चित्रण किया गया है, उसी प्रकार से ड्रेसिंग रूम में होता था। उन्होंने विशेष रूप से महेंद्र अमरनाथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर की प्रशंसा करते हुए बोला कि वह मेरे गुरु रहे हैं, उनका विशेष योगदान 1983 वर्ल्ड कप जीतने में था।

फिल्म देखने वालों में डॉक्टर दुष्यंत त्यागी, पूर्व रणजी खिलाड़ी कुलदीप सिंह, विश्वजीत सिंह, अतुल शर्मा, परविंदर सिंह, यजुर्वेन्द, नमन शर्मा, विजी ट्राफी खिलाड़ी कुवंर मनीष, योगश त्यागी, जयंत सनवाल व राजिंदर चौधरी, कमल निगम, हरीश शम्मी, धर्मेंश त्यागी, संजय साहनी, नीरज अरोड़ा, दिनेश शर्मा, अनुज गर्ग, विभोर त्यागी, वैभव त्यागी, सुशील त्यागी, नवीन त्यागी, शेखर त्यागी, बोबी त्यागी, दीपक त्यागी आदि मौजूद रहे। बाद मे रात्रिभोज पर गाजियाबाद क्रिकेट के भविष्य को लेकर सभी ने अपने विचारों का आदान प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *