अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के अंकुर विहार में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंसर के सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने फाइनेंसर पर एक के बाद एक कई गोलियां चलाई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या के पीछे लेन-देन का मामला मान रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से थाना खेकड़ा के ग्राम ढिटौरा का रहने वाला विकास उर्फ नीटू यहां लोनी कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी अंकुर विहार में परिवार के साथ रहता था। विकास ब्याज पर रुपए देने का काम करता था। उसने अपना ऑफिस डीएलएफ कॉलोनी में ही बना रखा है। बताया गया है कि सोमवार को करीब 11 बजे विकास ऑफिस के बाहर खड़ा था। तभी बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और विकास पर गोली चला दी। बदमाशों ने विकास पर कई गोलियों से फायर किए जिसकी वजह से विकास खून से लथपथ होकर गिर गया।
वहीं बदमाश मौके से हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज से जहां आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, वहीं गंभीर रूप से घायल विकास को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्याकांड के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोनी कोतवाल अजय चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्याकांड का कारण लेन-देन लग रहा है। माहौल गमगीन होने के चलते अभी परिजनों से बातचीत नहीं हो सकी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।