12 वार्डों में कचरा मैनेजमेंट का काम देख रही कंपनी के कार्य की समीक्षा
अथाह संवाददाता,
गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 की तैयारियों हेतु गत दिवस में भी महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा अनुभवी कंपनी ह्यूमन मैट्रिक्स तथा पार्षदों के साथ बैठक की गई थी। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों की बैठक बुलाई गईl बैठक में प्रथम चरण में पांचों जोनों के 12 वार्डों मे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किए गए कार्य की समीक्षा की गई। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा नालियों की सिल्ट मैनेजमेंट कचरे का पृथक्करण वाहनों के इस्तेमाल हेतु रूट मैप तथा अन्य योजनाएं बनाने हेतु टीम को निर्देशित किया गया।
नई टीम के साथ अधिकारियों को बैठक में बुलाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2.0 के लिए 2021-22 की तैयारी कराने के लिए समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को मोटिवेट करते हुए निर्देशित किया गया। नई योजनाएं, नई तकनीकी और नई टीम के साथ कार्य करने हेतु समन्वय स्थापित कराया गया। जिससे गाजियाबाद शहर वासियों के साथ मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021-22 में बेहतर कार्य कराया जा सके।
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2.0 2021-22 का नया टूल किट 2.0 लॉन्च हो चुका है। गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई है जिससे शहर वासियों के लिए एक सुंदर स्वच्छ शहर बनाने पर कार्य किया जा सके। जिसके तहत गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग कर रहे वॉलिंटियर्स आरडब्ल्यूए पदाधिकारी और मुख्य रूप से पार्षदों से भी विचार विमर्श किया जाता रहेगा तथा महापौर आशा शर्मा के निर्देश के क्रम में कार्य किया जाएगा। बैठक में ह्यूमन मैट्रिक्स टीम के पदाधिकारी तथा समस्त विभागों के विभागीय अध्यक्ष, समस्त जोनल प्रभारी, अपर नगर आयुक्त व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।