Dainik Athah

‘यूनिक कार्ड से अब ट्रांसजेंडरों की होगी खुद की पहचान, सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

किन्नरों ने कहा यूनिक आई कार्ड से उनका जीवन होगा आसान

किन्नरों को मिलेगी आधिकारिक पहचान,खुद डाउनलोड कर सकेंगे आई कार्ड

योगी सरकार किन्नरों के लिए पहले ही बनवा चुकी है ट्रांसजेंडर टॉयलेट


अथाह ब्यूरो
वाराणसी।
सालों से उपेक्षित किन्नर समाज को अब अपनी पहचान मिलेगी। सरकार अब किन्नरों के लिए यूनिक आई कार्ड बना रही है। जिससे किन्नरों को भी समाज में पहचान मिल सके और वो सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें। किन्नर समाज सरकार की इस पहल से बेहद खुश है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं विभाग ने समाज में रहने वाले उभयलिंगी (किन्नर) व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए प्रमाण पत्र जारी करने एवं उन्हें पहचान पत्र प्रदान करने के लिए एक पोर्टल बनाया है। जहां से आईडी कार्ड बनाया जा सकता है।


किन्नर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार का प्रयास जारी है। किन्नर समाज को मुख्य धारा से जुड़ने के लिए सरकार कई योजनाएं बना रही है। जिसमे सबसे प्रमुख है उनकी पहचान और अधिकार दिलाना। सरकार किन्नरों के लिए यूनिक पहचान पत्र जारी करेगी। इसके लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं विभाग ने पोर्टल जारी किया है।

जहां अपेक्षित सूचनाओं को भरने के बाद किन्नर अपना यूनिक आई कार्ड स्वयं डाउनलोड कर पाएंगे। योगी सरकार कुछ समय पहले ही किन्नरों की सहूलियत के लिए ट्रांसजेंडर टॉयलेट बनवाई थी।


जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार गंभीर है। किन्नरों को समाज का हिस्सा बनने व पहचान पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है। लेकिन सरकार ने पोर्टल के माध्यम से अब इनकी पहचान दे दी है। उभयलिंगी व्यक्तियों को समाज का हिस्सा बनाने व उनका पहचान पत्र जारी करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पोर्टल transgender.dosje.gov.in/admin तैयार किया है।

किन्नर सलमान बताते है कि इस यूनिक आई कार्ड से उनके जीवन में काफी आसानी आ जाएगी। सरकारी की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर उनको मिलने लगेगा। इसके साथ ही हम किन्नरों को खुद की एक आधिकारिक पहचान भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *