अथाह संवाददाता गाजियाबाद।
गुरु गोविंद सिंह के शिष्य वीर बंदा सिंह बहादुर की जयंती के अवसर पर भाजपा युवा नेता गौरव चोपड़ा एवं एचआरए के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए और खेल मैं प्रतिभाओं को निकालने के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दौड़ के साथ-साथ योग और एरोबिक्स का प्रदर्शन भी किशोर और युवाओं ने किया।बुधवार को महामाया स्टेडियम में मुगल शासकों से टक्कर लेने वाले एवं किसानों को खेती का हक देने वाले तथा जमीदारी प्रथा खत्म कर गरीबों को जमीन का हक देने वाले एवं गुरु गोविंद सिंह तथा गुरु नानक देव के नाम से सिक्का चलाकर सिख समाज की पहचान बनाने वाले वीर बंदा सिंह बहादुर की जयंती बनाकर सिख समाज की गाथा उसे समाज को रूबरू कराने के लिए भाजपा युवा नेता गौरव चोपड़ा एवं एचआरए द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। गौरव चोपड़ा ने बताया कि बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें अंडर 16- 400, मीटर अंडर 20- 800 मीटर ओपन पंद्रह सौ मीटर, रिले रेस 4×400, तथा ओपन 800 मीटर में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित 1560 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जयसवाल, पार्षद कपिल वशिष्ठ, राहुल गिरी, मोहित जयसवाल, आकाश सैनी, ऋषभ तिवारी, संदीप चौरसिया, तेजिंदर सिंह, आशीष बंसल, रमन तनेजा, दीपक कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत उप क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई ने किया।