Dainik Athah

डीएम अजय शंकर पांडेय के प्रयास से जनपद को मिली 5000 रैपिड एंटीजन किट

15 से 30 मिनट के भीतर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मिलेगी जांच रिपोर्ट
गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी जनपदवासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से निरंतर स्तर पर वृहद कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि सभी जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके। इस श्रृंखला में जनपद गाजियाबाद को जिला अधिकारी के नेतृत्व में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है।जनपद को 5000 रैपिड एंटीजन किट मिली है। संबंधित किट के माध्यम से अब संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच की रिपोर्ट मात्र आधे घंटे के भीतर प्राप्त हो सकेगी। इस कार्य को जनपद में मूर्त रूप प्रदान करने तथा तत्काल प्रभाव से आरंभ कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के अपने कैंप ऑफिस के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक करते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कंटेनमेंट जोन एवं हेल्थ केयर सेंटर पर इस संबंध में केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं ताकि तत्काल प्रभाव से यह कार्य जनपद में प्रारंभ हो सके और कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की तत्काल जांच करते हुए उनका इलाज संभव कराया जा सके।जिलाधिकारी ने इस संबंध में कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत यह कार्य तत्काल प्रभाव से आरंभ हो सके इस उद्देश्य से केंद्र बनाने के लिए स्कूल एवं अन्य स्थानों का चयन करते हुए निर्धारित गाइडलाइन के तहत केंद्र का संचालन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस कार्य में अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया जाएगा। इस कार्य को जनपद में मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से 30 टीमों का गठन किया जाएगा, जिसमें दो लैब टेक्नीशियन तथा एक कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर सम्मिलित है।जिलाधिकारी ने इस कार्य को जनपद में तत्काल प्रभाव से आरंभ करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी नगर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच का कार्य तत्काल प्रभाव से निर्धारित मानकों के अनुरूप आरंभ कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को सरकार के इस कार्यक्रम का शीघ्रता के साथ लाभ प्राप्त हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन मदन सिंह गर्बियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के यादव, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर अभिषेक तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Attachments areaReplyForward

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *