लोनी की अमित विहार कॉलोनी में सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई
अथाह संवाददाता
लोनी। लोनी के अमित विहार क्षेत्र में चल रही प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। प्रशासन की टीम ने 30 फैक्ट्रियों को सील कर दिया और अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों को ध्वस्त कर दिया।
राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में शुभांगी शुक्ला, उपजिलाधिकारी लोनी के नेतृत्व में शिव नरेश सिंह, तहसीलदार लोनी द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में राजस्व विभाग, प्रदूषण विभाग, दिल्ली पर्यावरण प्राधिकरण एंव नगरपालिका परिषद लोनी द्वारा तहसील लोनी के अमित विहार कालोनी में अवैध रूप से संचालित प्रदूषणकारी इकाईयों एंव तारों के अवशेष जलाने वाली 26 इकाईयों के विरूद्ध सयुंक्त रूप से कार्यवाही की गई। बुधवार को भी 4 अवैध प्रदूषणकारी इकाईयों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई थी। इस प्रकार कुल 30 अवैध प्रदूषणकारी इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई। एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिये कि भविष्य में भी यह कार्यवाही जारी रहेगी। अवैध प्रदूषकारी इकाईयों को किसी भी दशा में संचालित नहीं होने दिया जायेगा।