Dainik Athah

गंगनहर विभाग ने 3 करोड़ रुपए की जमीन कब्जा मुक्त कराई

अथाह संवाददाता:
गाजियाबाद। मसूरी गांव में गंग नहर की सम्पत्ति पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गंग नहर विभाग की टीम ने अभियान चलाया और लगभग 1200 वर्गमीटर भूमि कब्जा मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जाती है।


जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर ग्राम मसूरी में ऊपरी गंग नहर के किमी 171.750 पटरी पर खोखा, पटरी वालों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसको चिन्हित करके अधिशासी अभियन्ता, बुलन्दशहर खण्ड गंगा नहर, गाजियाबाद द्वारा किये गये अनुरोध के पर एसडीएम देवेन्द्र पाल सिंह द्वारा मसूरी थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के अलावा, ओमप्रकाश पासवान, नायब तहसीलदार, जमालुददीन, राजस्व निरीक्षक, भगत सिंह क्षेत्रीय लेखपाल एवं बुलन्दशहर खण्ड गंगा नहर, गाजियाबाद के एसडीओ के साथ मौके पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराकर भूमि को कब्जा मुक्त कराया। भूमि पर लगभग 8-10 खोखा, 2 ढाबे आदि डालकर अस्थाई रूप से कब्जा किया गया था। भूमि की बाजारू कीमत 3 करोड़ रूपये है। अवैध अतिक्रमण से मुक्त करायी गयी भूमि को गंग नहर विभाग को कब्जे में दिया गया। अवैध अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *