Dainik Athah

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए फीडबैक में जुटा नगर निगम

सकारात्मक फीडबैक में लगे पार्षद, आरडब्ल्यूए व स्वयंसेवक

सकारात्मक फीडबैक शहर को बनाएगा नंबर वन

ऑनलाइन फीडबैक हेतु लिंक  https://ss-cf.sbmurban.org/#/feedback पर फीडबैक दे सकते हैंl

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को स्वच्छ बनाने हेतु कई योजनाओं के साथ-साथ कई जन जागरूकता अभियान चलाए गए। जिसके क्रम में नागरिकों का शहर की स्वच्छता के प्रति सकारात्मक फीडबैक भी शहर को नंबर वन लाने में अहम भूमिका निभाएगा। जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम की टीम पूरी तरह से जुटी हुई हैl

महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार गाजियाबाद नगर निगम टीम शहर में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चला रही है। साथ ही शहर वासियों के पास जाकर फीडबैक भी ले रही है, जिसमें गाजियाबाद वासी गाजियाबाद नगर निगम टीम से कुछ कमियां बताते हैं तो कुछ गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की सराहना करते हैं। इसी के चलते शहर वासियों से अपील भी की जा रही है कि अधिक से अधिक सकारात्मक फीडबैक देखकर अपने शहर को नंबर वन बनाए जाने की ओर अग्रसर करेंl

एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में डोर टू डोर गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए नागरिक फीडबैक कराया जा रहा है। हजारों फीडबैक शहर के निवासियों द्वारा की जा चुके हैं। गाजियाबाद नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाने हेतु पूरी लगन से कार्य किया है और आगे भी करता रहेगा शहर वासियों से डॉ मिथिलेश द्वारा अपील भी की गई है कि वह अधिक से अधिक सकारात्मक फीडबैक दें ताकि अपने शहर को अव्वल बनाया जा सकेl

शहर के प्रत्येक जोनों में जोनल प्रभारियों के माध्यम से तथा अन्य विभागीय अध्यक्षों द्वारा भी शहर वासियों से अधिक से अधिक फीडबैक कराने का कार्य किया जा रहा है। शहर निवासियों द्वारा जागरूकता होने पर अपने शहर के लिए अधिक से अधिक सकारात्मक फीडबैक किए जा रहे हैं, जिसमें क्षेत्रीय पार्षदों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, स्वयंसेवक संस्थाओं का विशेष सहयोग स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 नागरिक फीडबैक में किया जा रहा है।

 नगर आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिये शहर के नागरिकों की सहभागिता अत्यंत महत्तपू्र्ण है। शहर के नागरिक अपने शहर के लिये ऑनलाइन पॉजीटिव फीडबैक दें सकते है जिससे आपके शहर को अधिक से अधिक अंक प्राप्त होंगे। ऑनलाइन फीडबैक हेतु लिंक  https://ss-cf.sbmurban.org/#/feedback पर फीडबैक दे सकते हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *